बारबल खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ट्राफी पर उसिया का कब्जा

By: Izhar
Dec 26, 2020
540


उसिया : दिलदारनगर क्षेत्र के  उसिया गांव के मिनी स्टेडियम  में   बारबल खान मेमोरियल फुटबॉल  टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच   उसिया जहागीरीया स्पोर्टीग कल्ब और जबुरना के बीच खेला गया। जिसके मुख्य अतिथि जामा मस्जिदके पेश इमाम हाफिज एमामुदु्दीन के द्वारा फीता काटकर  किया गया।


उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं जहांगीरिया स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों और कमेटी का तहेदिल से शुक्रिया करता हूँ टूर्नामेंट का फाइनल फुटबॉल मैच उसिया जहागीरीया स्पोटीग क्लब बनाम  जबुरना के बीच खेला गया ।दोनों टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।

दोनों टिमों ने गोल करने के लिये बहुत कोशिश की । जिसमें दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला कोई भी टीम  निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं कर पाई। आखिर में दोनों टीमों को  ट्रायब्रेकर के जरिये निर्णय निकाला गया


जिसमें दोनों टीमों के तीन तीन खिलाड़ी ने ट्राईब्रेकर में अपनी टिम को जित दिलाने के लिए कोशिश किया फिर भी गोल कर पाई दोनों टीम को एक बार फिर मौका दिया गया।जिसमें जबुरना कि टीम गोल नहींकर पाई वहीं उसिया कि टिम ने ट्राईब्रेकर  गोलकर जीत हासिल की । दोनों टीमों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।


जिसमें उसिया के खिलाड़ी मोहम्मद शाकिब खान को मैनआँफ दी मैच दिया गया मैन ऑफ दसिरिज उसिया के हि खिलाड़ी तबरेज़ खान को दिया गया। दोनो टिमो के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आज के मैच के मुख्य रैफरी मोहम्मद शुवैब खान,लाइन मैन रैफरी राशिद व सरफराज रहे । कमेट्री का कार्यभार  मोहम्मद तौसीफ खान उर्फ ( गुड्डू ) एवं अकरम खान उर्फ (डब्बलू) रहे ।


गांव के तमाम संम्मानित लोग व पूर्व फूटबाल खिलाड़ी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ग्राम प्रधान प्रतियाशी और जीला पंचायत प्रतियाशी व बीडीसी प्रतियाशी  एक साथ मंज पर मौजूद रहे ।

मुख्य रूप से सरफूद्दीन खान,सम्स तबरेज खान उर्फ (पिन्टू,)मास्टर इब्राहिम खान,ऐकलाख खान,हसनैन खान, शकिल खान,एनाम खान उर्फ (गुड्डू), खान,शमशेर (बाबर,),फकरेआलम खान, ऐजाज खान उर्फ (भोलू ) मोजीब खान ,जैनूल खान, सामू ,आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?