आधुनिक शिक्षा समय की आवश्यकता: मंसूर आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 25, 2020
592

अल खैर फाउंडेशन द्वारा नारी शिक्षा विशेष गोष्ठी का आयोजन

 

सेवराई : तहसील क्षेत्र के मनिया गांव मे शुक्रवार को अल खैर फाउंडेशन के नेतृत्व में नारी शिक्षा और हमारा दायित्व प्रोग्राम का आयोजन हाजी रियासत हुसैन के अहाता में दिन के दो बजे किया गया। प्रोग्राम की शुरूआत कुरान की आयतों से जामा मस्जिद के इमाम हाफीज इस्लाम द्वारा किया गया। वही प्रोग्राम की सदारत मोलवी मंजूर अलीग तो अलाउंसर मौलाना हमजा ने किया। प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक शहाब खान 'गोड़सरावी' ने नारी को शिक्षित समाज के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी बताया। शिक्षित महिला दो घरों को शिक्षित करती है। नारी शिक्षा के लिए दो विभाग सबसे अहम और सेफ है मेडिकल और बैंक की। शिक्षा से बेटियों के संस्कारों की नींव मजबूत होती है। इसलिए शिक्षित समाज में बेटे बेटीयों में फर्क करना ना इंसाफी होगा।


प्रोग्राम के आखिर में अल खैर फाउंडेशन, मनिया के संस्थापक मास्टर मंसूर आलम 'मनियावी' ने बच्चियों के शिक्षा को लेकर काफी फिक्रमंद दिखें। उन्होंने अपनी कीमती बात को रखते हुए, फक्र से कहा कि आज मेरे गांव की बच्चियां काफी तरक्की पर है। बस इन्हे सही दिशा की जरूरत है। अभी हाल फिलहाल हमारे गांव की दो बच्चियां हुस्ना रुस्तम(जज) व साहिबा खातून(लेफ्टिनेंट) बनकर गांव के नाम को रौशन की है। लेकिन शहर की तुलना में गांव की शिक्षा अभी बहोत पिछड़ा हुआ है। इन्हें सही ट्रैक पर लाने के लिए पढ़े लिखे सामाजिक लोग को जमीन पर उतरकर शिक्षा पर विशेष काम करना होगा। इसी सिलसिले में मैंने यह नारी शिक्षा प्रोग्राम को रखा। ताकि गांव की ऐक्टिव बच्चें बच्चियों को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से वाट्सएप ग्रुप व वीडियो मीट से जोड़कर हिंदी, इंग्लिश, मैथ व दीनी शिक्षा की विशेष ऑनलाइन क्लासेज दी जा सके। इस मौके पर विशेष रूप से प्रोग्राम सांगयोजक सरफराज खान(कोटेदार), पत्रकार शौकत, नौशाद खां, बुशरा खातून, शाहीना खातून, अंकीता वर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?