जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुआ ‘खुशहाल परिवार दिवस’

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 21, 2020
260

जिला अस्पताल में सदर विधायक ने किया शुभारंभ


गाजीपुर : शासन के निर्देश पर प्रत्येक महीने की २१ तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिससे आने वाले समय में समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार को बल मिल सके । इसी को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल के सभागार में खुशहाल परिवार दिवस का शुभारंभ सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विधायक ने खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत लोगों को छोटा-सीमित और स्वस्थ-खुशहाल परिवार रखने के लिए विशेष अभियान की सराहना की और बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रदेश के ७५  जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें ११ जुलाई से ३१जुलाई तक चले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में महिला नसबंदी और अंतरा इंजेक्शन में जनपद में प्रथम स्थान लाया था, जो जनपद के लिए सुखद संदेश है। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केंद्रों के माध्यम से परिवार नियोजन के संसाधन जिसमें कंडोम, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली का वितरण किया जा रहा । साथ ही दंपत्ति को पुरुष और महिला नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


डॉ वर्मा ने बताया कि शासन से आए हुए पत्र के क्रम में जनपद के सभी ब्लाकों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्र एवं समस्त वीएचएनडी सत्र पर परिवार नियोजन के प्रति एएनएम, सीएचओ, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय में जन जागरूकता की लायी जा रही है । साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जा रही हैं। उन्होने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को ३ हज़ार रुपये और महिला नसबंदी पर २ हज़ार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि विभाग द्वारा दी जाती है । 

यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले माह २१ नवंबर को मनाए गए खुशहाल परिवार दिवस पर पूरे जनपद में चार कैंपों का आयोजन किया गया था जिसमें १५६ महिला नसबंदी कराई गई। इसके साथ ही १२९  महिलाओं ने कॉपर-टी अपनाया, प्रसव पूर्व आईयूसीडी १३ महिलाओं ने अपनाया, १२९२ महिलाओं ने अंतरा, ५९५  छाया,७४४ माला-एन और ५३६३ कंडोम का वितरण किया गया था।

दूसरी ओर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के अंतर्गत खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारी डॉ इमाम हुसैन एवम बीपीएम बबीता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूरे ब्लॉक में एएनएम, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें कुल ३४ अंतरा, ४५  छाया, ५०९ कंडोम, ४३२  माला एन का वितरण किया गया।  इस अवसर पर ब्लाक स्तर पर २२ दिसम्बर को होने वाले महिला नसबंदी के लिए कुल ४५ महिलाओं का पंजीकरण व माह के अंत में में होने वाले पुरुष नसबंदी कैंप के लिए पाँच पुरुषों का पंजीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर  सुनील कुमार बीसीपीएम , आशुतोष कुमार डाटा ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?