अंतर्जनपदीय लुटेरों व शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 19, 2020
184

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पतारी नहर पुलिया टावर के पास दो प्रदिप यादव एवं प्रदीप उर्फ गोलू यादव अंतर्जनपदीय लुटेरों व शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।  तलाशी के दौरान एक पिस्टल और कारतूस और चुराई हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई पुलिस पूछताछ में प्रदीप यादव ने बताया कि मऊ जिले के पिपरीडीह चौकी के पास से एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके बैग में रखे ५० हज़ार रूपये नकद और मोटरसाइकिल लूटा गया था।

आरोपी ने बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर मरदह थाना  क्षेत्र के अमित यादव  एक लाख  रूपये की सुपारी देने पर लहरापुर के प्रधान पति संतोष राम को गोली मारी थी। इसके अलावा अमित ने बताया कि बीते आठ दिसंबर को रसूलपुर गांव में आई बारात मैं डीजे पर गाना बजाने की बात को लेकर हिमांशु और गोविंद ने धरवार कला निवासी रोशन लाल यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार प्रदीप प्रदीप यादव के ऊपर आधा दर्जन आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?