एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2020
302

अयोध्या : भेलसर पटरंगा पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो २०० ग्राम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार सिंह को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे आलिया शहीद मोड़ के पास कहीं जाने के लिए खड़ा हुआ है सूचना मिलते ही एसओ पटरंगा ने तत्काल उपनिरीक्षक रामखेलाड़ी,का॰सुनील कुमार,आकाश कुमार की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा।उपनिरीक्षक रमखेलाड़ी ने मुखबिर के बताए स्थान आलिया शहीद मोड़ ग्राम घोसवल से चांद हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन निवासी नगरा थाना पटरंगा को एक किलो २०० ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर पटरंगा थाना ले गए।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक रामखेलाड़ी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को मु॰अ॰सं॰ २७०/२० धारा ८/२०एनडीपीएस(NDPS)एक्ट में जेल भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?