ब्लॉक पूरा बाजार के एडीओ पंचायत निलंबित।

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2020
241

अयोध्या :  एडीओ पंचायत पूरा ब्लॉक के राम अभिलाख को निलंबित कर दिया गया है निलंबन के बाद मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है निलंबित एडीओ पंचायत को सीडीओ ने अपने कार्यालय से समृद्ध किया है प्रधानमंत्री आवास में अपात्र के चयन में पंचायत सचिव लवकुश यादव चपेट में आ गए हैं पंचायत सचिव से ४० हज़ार की वसूली ८ हज़ार  की ५ किस्तों में उसके वेतन से की जाएगी वेतन से वसूली का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने जारी किया है ब्लॉक तारों के ग्राम पंचायत दादूपुर में हित लाल पुत्र बधाई का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रथम किस्त ४० हज़ार उनके बैंक अकाउंट मुक्त करा दिया वीडियो के पात्र से जारी किस्त वापस कराने के आदेश का अनुपालन भी उन्होंने नहीं किया डीपीआरओ के आदेश के बाद पहली किस्त की धनराशि उनके वेतन से वसूल की जाएगी इस प्रकार है गंज में तैनाती के दौरान में एडीओ पंचायत की ड्यूटी निगरानी समिति के सदस्य के निरीक्षण की ४ जून से १५  जून तक १० गांव के निरीक्षण की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी ६ जून को ग्राम पंचायत रामपुर की रिपोर्ट उन्होंने शून्य भेजी थी ग्राम पंचायतोंग्राम पंचायतों में ना जाकर सचिवों के माध्यम से रिपोर्ट भेजते रहे जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी धीरेंद्र यादव ने उनके स्तर से बरती गई लापरवाही की रिपोर्ट सीडीओ को दी थी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के फोटो अपलोड कराने में लापरवाही बरते जाने पर मांगे गए स्पष्टीकरण का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया स्थानांतरण के बाद पूरा ब्लॉक में भी सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण व अन्य विकास कार्यों के बारे में गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप है विकास कार्यों की समीक्षा में प्रगति सुनी मिलने को शासकीय कार्यों के प्रति उनकी उदासीनता माना गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?