प्रथम चरण में जनपद के १३,३१४ स्वास्थ्यकर्मियों का होगा कोरोना टीकाकरण

By: Izhar
Dec 16, 2020
193

गाजीपुर : कोविड-१९ के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है |  इसके तहत प्रथम चरण में जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण होगा | जनपद के २५ सरकारी अस्पतालों  और १४१ प्राइवेट अस्पतालों  के १३३४१ लोगों का डाटा सरकार के कोविन पोर्टल पर  अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें से अब तक ११५५४ सरकारी अस्पताल के कर्मचारी और प्राइवेट अस्पतालों के १७७५ लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराया जा चुका है। वहीं सभी ब्लाकों जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहाँ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की ट्रेनिंग १८ दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में करायी  जाएगी । उन्होंने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए तीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर जनपद को प्राप्त हो चुके हैं जिसमें आने वाले वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के साथ ही जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में १० लोगों की टीम बनाई गई है जो टीम बनाई गई है उसका मुख्य काम टीकाकरण करना है। प्रत्येक टीम में ४ सदस्य शामिल होंगे।

डॉ उमेश ने बताया कि प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्यकर्मी के साथ ही प्राइवेट रजिस्टर्ड क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का डाटा कोविन पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?