उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन में गाजीपुर जनपद की बेटी को जनपद संत कबीर नगर का जिला मिशन प्रबंधक बनकरकिया नाम रोशन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2020
1038

By : खान अहमद जावेद

गाज़ीपुर: जनपद गाजीपुर के सोहवल थाना अंतर्गत ग्राम रमवल निवासी मसीहउलहक खान (प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ , झारखंड, बिहार )की पुत्री महजवी खान ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ७० लोगों की सिलेक्शन में २५ वा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन करने के साथ-साथ , मुस्लिम लड़कियों में शिक्षा के प्रति हौसला दिया हैl

मांहजवी खान ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड से २००१ में ७४ % , बी ए पूर्वांचल यूनिवर्सिटी तथा स्नातक की डिग्री एमएचआरडी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ७८ % से पास किया थाl

अपने विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजीविका मिशन एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण संस्था हैl किसके माध्यम से गरीबों के अंदर ईमानदारी के साथ रोजगार उपलब्ध कराना , हमारी जिम्मेवारी होगीl 

इस खबर को सुनकर एस .एम.नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक इम्तियाज अहमद शग्स मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून ,पूर्व डीजीपी वजीर अंसारी , ग्राम प्रधान रमवल इकराम खान ने पिता को मुबारकबाद दिया है lइनका मानना था गांव की बेटियों को पढ़ने का शौक पैदा होगाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?