अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति किसान विरोधी काला कानून रद्द करो

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2020
377

By.खान अहमद जावेद 

गाज़ीपुर : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के कार्यकर्त्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत, खेती में कम्पनी राज नही चलेगा, किसान विरोधी काला कानून रद्द करो, बिजली बिल 2020वापस लो, देश हमारा आपका नही किसी के बाप, किसान आंदोलन पर दमन बंद करो, आदि नारों के साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, भाकपा ( माले) जिला सचिव रामप्यारे राम, गुलाब सिंह, सीपीआई जिला सचिव अमेरिका यादव, जनार्दन राम, के नेतृत्व में कचहरी से जुलूस निकाला,डी एम कार्यालय के सामने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस लाइन में साथियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि देश भर के किसान से तीन काला कानून को रद्द करने की मांग, उठा रहे हैं लेकिन मोदी सरकार बेशर्मी के साथ अडानी अंबानी के साथ खड़ा होकर, किसान विरोधी नीतियों को आगे बढ़ा रही है। एक तरफ मोदी सरकार और दूसरी तरफ देश भर के किसान मजदूर है ।योगी मोदी सरकार की सरकार की किसान विरोधी मानसिकता की वजह से धान खरीद केंद्रों पर बोरा और सुतली बताकर खरीद नहीं हो रही है पशु मेला चालू न होने आवारा पशुओं की भरमार हो गई है । किसान दिन रात जागकर अपनी खेती किसानी को बचा रहे थे अब मोदी सरकार बिजली, रेल कोल, एयरपोर्ट से लेकर खेती-बाड़ी को कारपोरेट घरानों को दे रही है 

खेती में कम्पनी राज नहीं चलेगा, सरकार काला कानून को रद्द करें, बिजली बिल वापस ले, ट्रेनो को चालू करे।

सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, जनार्दन राम,भूमि बचाओ मोर्चा के अमरनाथ यादव,अशोक मिश्रा,रामबदन सिंह, बिजयी सिंह,रामाश्रय यादव, योगेन्द्र भारती,मोती प्रधान, रामप्रवेश कुशवाहा, ने सम्बोधित किया संचालन राजेश वनवासी ने की l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?