ठंड को देखते हुये कंबल का वितरण जफराबाद क्षेत्र में किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 15, 2020
242


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : जिले के जहूराबाद विधानसभा के बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोढहां रामपुर में अध्यापक लल्लन सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह के द्वारा गिरिजा राजभर, कविता देवी, अजरुद्दीन नट, रामअवतार राजभर , मुखराम पासवान, चंपा देवी, जमूनी देवी, परमेश्वरी देवी इत्यादि क्षेत्र के गरीब असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।

कंबल पाकर क्षेत्रीय लोग प्रसन्नंचित मुद्रा में थे। शिव शंकर सिंह की खूब तारीफ किए तथा साथ ही साथ उन्होंने ग्राम सभा में महादेव जी की मंदिर की व्यवस्था देख कर उन्होंने पुर्व प्रधान रीता सिंह, दयाशंकर सिंह योगेंद्र पाल इत्यादि लोगों की कमेटी बनाकर कहा कि आप लोग मंदिर निर्माण हेतु स्टीमेट बनाकर हमें देनें का कष्ट करें, उसे आप सभी के सहयोग से महादेव जी का मंदिर तैयार कर शिवरात्रि के दिन आप लोगों के सहयोग से उद्घाटन करने का काम किया जाये ।

कार्यक्रम में रविकांत उपाध्याय पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह उर्फ झूंन्ना सिंह, योगेंद्र पाल उर्फ दरबारी मारकंडे सिंह संजय सिंह बबलू सिंह बबलू सिंह शिव कुमार राजभर कैलाश सफरूद्दीन इत्यादि लोग उपस्थित रहे । संचालन का कार्य पूर्व प्रधान रीता सिंह के द्वारा किया गयाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?