समाजवादी पार्टी ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में किया जोरदार प्रदर्शन

By: Izhar
Dec 15, 2020
250


ग़ाज़ीपुर : किसानों के सर्मथन मे किसान यात्रा निकालकर किसानों के संग  समाजवादी पार्टी ने आज किसान आंदोलन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह और जंगीपुर सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व सपाईयो   ने जुलूस निकाला जो  सिटी रेलवे स्टेशन से  लंका तक पहुंचते-पहुंचते पुलिस द्वारा रोक लिया गया। आक्रोशित सपाइयों ने वहीं सड़क पर बैठकर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने की मशीन है भाजपा सरकार अन्यदाताओं को भी नहीं छोड़ा भाजपा सरकार ने वादा किया था कि किसानों का आय दोगुना कर दूंगा लेकिन सालों गुजर गए  अभी तक आए दुगना नहीं हुई । यदि आए बड़ी होती तो किसान आंदोलन करने को विवश नहीं होता धान की खरीद नहीं हो रही है किसान अपना धान औने पौने दामों में  बेचने को मजबूर है भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है । किसान तरस और लाचार है जबकि सरकार मस्त है । देश में युवा बेरोजगार तलाश कर रही है वही सरका जुमलेबाजी करने में मस्त है। देश जब मजबूत होता है तो रोजगार बढ़ता है लेकिन सरकार पूजी पतियों की जेब मजबूत कर रही हैं। लॉकडाउन में सबकी पूजी कम हुई है। लेकिन सरकार के पोषित पूजीपतियों की आय बढ़ गई है। जिससे  महंगाई चरम  पर है । सरकार की किसी भी चीज पर नियंत्रण नहीं है पूजी पतियों का देश पर नियंत्रण बढ़ता जा रहा है समाजवादी दिग्गज नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए किसान आंदोलन को अपना समर्थन जताया। इस दौरान पुलिस से सपाइयों की धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने सपा के दिग्गज नेताओं ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों के जरिए पुलिस लाइन लेकर पहुंचाया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?