पूर्व कॅबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह की अगुवाई में किसानों के समर्थन में निकाली गई किसान यात्रा

By: Izhar
Dec 12, 2020
203

जमानीया: किसान आनदोलन के समर्थन में आज जमानिया विधान सभा के ग्राम लहुवार में पूर्व कॅबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह की अगुवाई में किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकाली गई। कृषि कानून के विरुद्ध गली- गली सड़क- सड़क निकल कर किसानों के संग जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और इस काननू को वापस लेने और  किसानों की मांग को बुलंद किया गया। मन्नू सिंह ने कहा कि जब तक किसानो की मांगें पूरी नही की जाती, तब तक हम समाजवादी लोग गांव गांव यात्रा निकलते रहेंगे और किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहेंगे। कहा कि पुलिस के बल पर इस काननू का विरोध करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा जो दुर्भाग्य पूर्ण है।

विधान सभा उपाध्यक्ष अबूवकर खान ने बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों को गिफ्ट दे रही है ।जबकि किसान ले नही रहे, यह कैसा गिफ्ट है कही न कही किसानों को गिफ्ट के जगह धोखा दे रही है ।जो किसान समझ रहे है। और हम लोग इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का भी काम करेंगे। इस किसान रैली में विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव,दयाशंकर यादव पूर्व प्रमुख, पूर्व मंत्री ओपी सिंह के पुत्र राहुल राज सिंह, रीशु यादव, रामचीज यादव, आदि लोग मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?