अंबेडकर पार्क स्थित सार्वजनिक हैंडपंप पानी निकास के रास्ते की सफाई

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2020
248


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : विकासखंड थाना भांवरकोल क्षेत्र के एस एम नेशनल इण्टर कॉलेज मछटी ग़ाज़ीपुर के एन सी सी कैडेट्स आज  को मछटी ग्राम अम्बेडकर पार्क स्थित सार्वजनिक हैंड पम्प के जल निकास के रास्ते की साफ सफाई किया। साथ ही आस पास के गांवों में रैली निकाल कर लोगों को जल निकासी एवं साफ़ सफ़ाई रखने के लिए जागरूक किया, जिसका संचालन विद्यालय के एन सी सी प्रभारी लेफ़्टिनेंट शकील अहमद ने किया। ज्ञात हो कि 01 दिसम्बर से 15 दिसंबर2020 तक विभाग द्वारा स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत एवं 92 यू पी बटालियन एन सी सी ग़ाज़ीपुर के कमान अधिकारी कर्नल सुगंध शर्मा के आदेशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 18 एन सी सी कैडेट्स द्वारा भाग लिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?