डुप्लिकेट मोबाइल एक्सेसरीज का कॉपीराइट का पुलिस ने किया मामला दर्ज

By: rajaram
Dec 09, 2020
314


मुंबई : ८ दिसंबर २०२०  को, 3  बजे डुप्लिकेट सैमसंग की जानकारी की पुष्टि होने व अन्य ब्रांडेड मोबाइल फोन सामान बड़े पैमाने पर बेचे जाते हैं और बड़ी मात्रा में स्टॉक किया जाते है इस सभी का  मुखबिर द्वारा सुचना दिया जाने पर  सीबी कैंटरोल, ईओडब्ल्यू, मुंबई द्वारा एक सफल जाल बिछाया कर दुकान के  नंबर 7, सफेद घर, बेलासिस रोड, नागपाड़ा मे अधिकारिओ तलाशी लिया तो पाया की बड़े पैमाने पर अनेक प्रकार की कम्पनियो मोबाइल समान सैमसंग, एमआई और वीवो, मोबाइल कंपनियां चार्जर, ईयर पॉड, वाईएस केबल, बैटरी, मोबाइल कवर, एडेप्टर आदि पाया गया । 


जिसकी कुल मूल्य रुपये ३३,०२२७२ का समान बेचा जा रहा है जिसको पुलिस अधिकरियों दावरा जप्त करके नागपाड़ा पी.एस. मामला क्र.554/2020, कलाम ४२० आईपीसी आर / डब्ल्यू कॉपीराइट अधिनियम सेक ५१, ६३०९/१२/२०२० को पंजीकृत कर  उमेशकुमार संपतराज जैन २ शिर आर / एस लवलीन बायकुला मुंबई आज गिरफ्तार १ बजे पुलिस ने गिरफ़्तार करके जांच कर रही है ।सभी कारवाई  सैमसंग कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष वृंदावन सेनापति ४५ वर्ष  की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?