रमजान के पाक महीने में भी नहीं मिल पा रह लोगो को बीजली

By: Izhar
May 28, 2018
338

मऊ मई के महीने में भीषण और उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल है रमजान का महीना चल रहा है रोजेदार का क्या हाल होगा और बिजली विभाग के अधिकारी 14 से 16 घंटे भी मऊ शहर में बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं सबसे बुरा हाल बख्तावर गंज सब स्टेशन का है यहाँ पर 10 से 12 घंटे तक ही सप्लाई दी जा रही है रात को महीनों से 2 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित करदी जाती है अधिकारीयों से बात करने पर बताया जाता है कि ये कटौती लखनऊ के आदेश पर काटी जाती है ।अब जनता का भी सबर का बांध कब टुट जायेगा कोई भरोसा नहीं है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?