गांव बनने वाला ओडीएफ अफसर कर रहे मेहनत

By: Izhar
May 28, 2018
338

कोपागंज, मऊ ब्लॉक के गांव को गंदगी से मुक्त करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ओ डी एफ गांव घोषित किया जाना हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा चयनित ओ डी एफ होने वाले गांव में बन रहे शौचालय 30 मई के अंदर पूर्ण किये जाने को लेकर ब्लॉक के अधिकारी भी गांव गांव में घूमकर अबिलम्ब तैयार कराने केलिए रात दिन एक किये हुए है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बाड़ा में बनाये जाने वाले शौचालयों का निरिक्षण रविवार को ए डी ओ पंचायत शीत कुमार सिंह द्वारा निरिक्षण किया गया। कोपागंज विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों गाँवो को ओ डी एफ गांव घोषित किये जाने उद्देश्य से बनाये जाने वाले शौचालयों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर सीधे गांव में पहुंचकर स्थलीय निरिक्षण किया जा रहा है व सम्बंधित अधिकारियो को जरुरी आदेश व निर्देश भी निर्गत किये जाय रहे है। ग्राम पंचायत बाड़ा में बनाये जा रहे 171 शौचालयों का निरिक्षण रविवार को ए डी ओ पंचायत शीत कुमार सिंह द्वारा घूम घूम कर किया गया साथ ही ग्राम प्रधान रविंद्र यादव को शौचालयों को 30 मई के अंदर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया गया। इस दौरान ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वछता संजीव कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी व ग्राम सचिव मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?