विश्व विकलांग दिवस पर युवा समाजसेवी ने दिव्यांगों एवं गरीबों में बांटे कंबल

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2020
379


By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : जनपद गाजीपुर मुख्यालय से लगभग २५ किलोमीटर दूर तीन दिसंबर को विश्व बिकलांग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर ग़ाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद ब्लॉक अंतर्गत आबादान उर्फ बैरान ग्रामसभा में दिव्यांग जनों के साथ गरीबों को १२१ कम्बल का वितरण किया गया। 

यह वितरण युवा समाजसेवी सोनू यादव द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्व बिकलांग दिवस पर हमारी कोशिश है कि हम दिव्यांगों को भरसक प्रयास कर सहायता दें। ठंड के मौसम में यह कम्बल वितरण करना एक छोटा से प्रयास है और भविष्य में भी हम ऐसे कार्य करते रहनेगे जिससे लोगों की सहायता की जा सकेगी। 


वहीं सोनू यादव के बड़े भाई पिंटू यादव ने कहा कि हम अगली बार प्रयास करेंगे कि इससे भी अधिक लोगों की सहायता करें। उन्हीने इस अवसर पर अपील किया कि जिस किसी के आसपास भी कोई असहाय व्यक्ति मील उसकी सहायता जरूर करे। उक्त अवसर पर सिस्टर निस्तुला ने सोनू यादव के इस प्रयास की सराहना की और उन्होंने कहा कि आप जिनकी सहायता कर रहे हैं वह साक्षात भगवान है और कुंजी दुवाएं आपका हमेशा कल्याण करेंगी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सिस्टर निस्तुला सोशल हेल्थ डिपार्टमेंट फातिमा हॉस्पिटल रघुबरगंज, आरती, प्रतिमा, सोनू यादव, पिंटू यादव, जितेन्द्र वर्मा, अच्छेलाल चौरसिया ग़ाज़ीपुर जिलाप्रभारी राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उत्तर प्रदेस , संतोष यादव, छविनाथ पासवान (दरोगा) अछैबर यादव (इंस्पेक्टर), राजबली यादव, भगवान यादव अन्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?