राष्ट्रीय मार्ग 31 गाजीपुर भरौली पर कार एक्सीडेंट

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 30, 2020
254

 By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : राष्ट्रीय मार्ग ३१ गाजीपुर भरौली पर स्थित सुरतापुर कुंडेसर के बीच आज सुबह ७:३० बजे मारुति कार के ड्राइवर द्वारा निरंतर खो जाने के बाद सड़क के किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई l जिसके कारण कार ड्राइवर रविंद्र राय निवासी रेवतीपुर जनपद गाजीपुर बुरी तरह जख्मी हो गयाl लोगों के सहयोग से जख्मी हालत में ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया शुक्र है कार के अंदर कोई दूसरा मौजूद नहीं थाl कार ड्राइवर रेवतीपुर के ही एक व्यक्ति का शादी कार्ड वितरण के लिए निकला हुआ था l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?