शहीद रामचंद्र मिश्र के गांव रेबसड़ा मैं शहादत दिवस मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 23, 2020
251


By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर !! जनपद गाजीपुर मुख्यालय से लगभग ५० किलोमीटर दूर भांवरकोल थाना क्षेत्र के रेवसड़ा में आज २३ नवंबर दिन सोमवार को शहीद स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा का ४९ वाँ शहादत दिवस मनाया गया।

शहादत दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ सानंद सिंह और शहीद की पत्नी श्रीमती इंद्रावती देवी ने शहीद के चित्र पर पुष्पार्चन और माल्यार्पण किया।तत्पश्चात ग्रामीणों और आगंतुकों ने भी शहीद के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सानंद ने कहा कि शहीद परिवार और पर्यावरण के प्रति उनके मन मे काफी लगाव रहता है।शहीद का परिवार आम परिवार नही है lउनके घर के सदस्य ने शहादत दी है जिससे हम चैन की नींद सोते है आजादी की सांस ले पाते है।सभी लोगो का कर्तव्य है कि वे शहीद का सम्मान करें और उनकी भलाई में लगे।

डॉक्टर सानंद एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिला का कोई शहीद परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है lउन्हें उनका शिक्षण संस्थान निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही मानव जाति को संकट से बचाया जा सकता है lइसलिए सभी व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी सुरक्षा करे ।ज्ञात हो कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा सेना में १९६१ में सेना में भर्ती हुए । १९६५ में पाक के विरुद्ध युद्ध लड़े अंत मे १९७१ के भारत पाक युद्ध मे सेना की ओर से लड़ते हुए शहीद हुए।इस अवसर पर रामाश्रय मिश्रा राम रिशाल पांडेय कैप्टन रामशंकर यादव बलिराम वर्मा रमाकांत रामशिवशंकर मिश्र बलिराम वर्मा मदन मोहन सिंह चंद्रहास राय प्रकाशचंद्र मिश्र सत्यप्रकाश मिश्र रामबिलास पांडेय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता विजयनारायन सिंह। संचालन विनोद राय ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?