गरीबों की सहायता करना सबसे उत्तम धर्म : एम डब्लू अंसारी पूर्व डीजीपी

By: Izhar
Nov 22, 2020
392

गाजीपुर :  बेनजीर अंसार एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आज दिनांक २१ नवबार २०२०  को हाजी अहमद अली अहाता मैं थाना दिलदारनगर अंतर्गत गांव उसियां में गरीब यतीम जो बहुत ही गरीब है। उनको कंबल बांटने का प्रोग्राम किया गया और साथ ही उनको मिठाई बाटा गया . फिलहाल ५० कंबल बांटे गए और जो गरीब हैऔर कुछ गरीबों के घरों में कंबल भेज दिया गया । इस अवसर पर नेता शम्स तबरेज ,शमशेर गाजीपुरी , वरिष्ठ नागरिक और ढेर सारे खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl इस अवसर पर सब ने मिलकर प्रतिज्ञा और आह्वान किया की किसी भी गरीब को इस गांव में ठंडक के प्रकोप को झूला नहीं पड़ेगा।  

इस अवसर पर एम डब्लू अंसारी पूर्व डीजीपी ने लोगों से कहा के हम सभी को गरीबों एवं मोहताजओं का ख्याल करना चाहिए अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है lजिस तरह से कोविड-१९ में अपने आस-पड़ोस के लोगों के लिए मुसलमानों ने दिल खोलकर गरीबों की मदद की है। इस ठंडक मैं भी आगे बढ़कर हिस्सा लेंl गरीबों की सहायता करना सबसे उत्तम धर्म है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?