To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद गाजीपुर में गंगा नदी लगभग १०० किलोमीटर बहती है और इस १०० किलोमीटर में मात्र सैदपुर और गाजीपुर शहर में गंगा नदी पर पुल निर्माण है। गाजीपुर शहर से भरौली तक पुल का निर्माण नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । क्योंकि गंगा नदी के इस पार उस पार आने जाने वालों की संख्या अधिक हैl क्योंकि उनका खेतीवाड़ी भी इस पार उस पार है। गंगा नदी के किनारे एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर है ।
५० हजार आबादी का गांव बारा शहीदों की धरती शेरपुर गांव जिसकी आबादी भी पचास हजार से कम नहीं; उसी तरह रेवतीपुर गांव जिसकी आबादी ४० हज़ार से कम नहीं है ! क्योंकि इन गांव का अधिक खेत इस पार और उस पार है। इनका आवागमन काफी रहता है । नाव चलाने वाले मल्लाहओ की मजबूरी से अधिक वह सवारी लाते जाते हैं । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैlसरकार को उसकी तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers