बारा इंटर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग को बचाने की कोशिश

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2020
374

 

By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर!! मुख्यालय जनपद गाजीपुर से ४६ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध अल्पसंख्यक समुदाय का गांव बारा जो गंगा के किनारे और बिहार प्रांत के जनपद बक्सर से सटा हुआ है ! इस गांव में स्थित बारा इण्टर कालेज बारा-गाज़ीपुर के बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए मोहम्मद शमीम खान के द्वारा कोलकाता से आये स्ट्रक्चरल कंसलटेंट बारीन्द्रलाल सरकार और सिविल इंजीनियर तापस कुमार बनर्जी ने कॉलेज के बिल्डिंग का निरीक्षण कर बिल्डिंग को किस प्रकार सुरक्षित किया जाय और कैसे किया जाय के बारे कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अलीशेर खान,मोहम्मद मेराज खान,प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह,बड़ेबाबू नज़ीर खान और प्रबंध समिति के साथ मीटिंग करके पूरी तफसील बताइए lजिसके लिए प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार मोहम्मद शमीम खान जी का आभार ब्यक्त किया । क्षेत्र का बहुत पुराना इंटर कॉलेज है । जहां काफी संख्या में लड़के और लड़कियां शिक्षा ग्रहण करते हैं । नई प्रबंध समिति का यह प्रयास सराहनीय रहेगाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?