To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा किये गये दुव्र्यवहार पर खिन्न गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों में घोर असंतोष व्याप्त हो गया। इस घटना के विरोध में महामहिम को सम्बोधित ज्ञापन ५ नवम्बर को जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह को सौप दिया गया। पत्रकारो ने पत्रक के माध्यम से मांग किया कि संवैधानिक पद पर आसीन होते हुए भारतीय संविधान का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की गरिमा धुमिल करने के कुकृत्य पर सम्बन्धित डी॰जी॰पी॰महाराष्ट्र को बर्खास्त करने तथा संविधान के रक्षक कलमकारों के खिलाफ हो रहे घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने का अनुरोध कियां।
पत्रकारों ने कहा कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सम्बन्धित डी॰जी॰पी॰ महाराष्ट्र ने संवैधानिक पद का दुरूपयोग कर बदले की कार्यवाही करते हुए भारतीय संविधान का अपने निजी स्वार्थ में दुरूपयोग करने तथा देश मे स्वतंत्र कलमकारों पर अंकुश लगाने का जो प्रयत्न किया जा रहा है वो देश के लिए बेहद शर्मनाक व निन्दनीय है। इसके साथ ही देश में हो रहे स्वतंत्र पत्रकारिता पर रोक लगाने का जो कृत्य प्रदेश सरकारों द्वारा किया जा रहा है समय रहते इस तरह की घटनाओं पर रोक नही लगायी गयी तो लोकतंत्र मात्र औपचारिकता बन कर रह जायेगी। प्रदेश सरकारें पत्रकारो के कलम को प्रभावित करने का तरह तरह से प्रयत्न कर रहे है जिससे पत्रकारिता की दशा व दिशा अपने लाभ के लिए उपयोग करना चाहती है। जिसपर रोक लगाना नितान्त आवश्यक है।
पत्रकारो की सुरक्षा के लिए संवैधानिक प्रक्रिया का उपयोग कर इस तरह की घटनाओं पर आवश्यक कार्यवाही करने व घटनाआंे की पुनरावृत्ति पर रोक लगाना अति आवश्यक है। पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल में संयुक्त रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महासचिव चन्द्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सह सचिव शिव प्रताप तिवारी, सत्येन्द्र शुक्ला,अनिल उपाध्याय, पदमाकर पाण्डेय,अमरजीत राय,रविकान्त पाण्डेय, अनिल, गुलाब राय, अशोक श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, सूर्यवीर सिंह,अभिषेक सिंह, पवन श्रीवास्तव, देवब्रत विश्वकर्मा, कमलेश यादव, विनोद गुप्ता,विक्की,अजय राय बबलू आदि संयुक्त रूप से रायफल क्लब कचहरी गाजीपुर में जिलाधिकारी को पत्रक सौपा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers