एनसीसी फौज में नौकरी मात्र पाने का जरिया नहीं कमान अधिकारी कर्नल ओ.पी राय

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 29, 2020
257


By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत कारगिल शहीद जयप्रकाश यादव खेल मैदान पंडितपुरा के प्रांगण में आज शेर मोहम्मद इंटर कॉलेज मछटी के बच्चों का एनसीसी सर्टिफिकेट बी के लिए टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन ९२ यूपी एनसीसी बी.एन गाजीपुर द्वारा किया गया l जिसमें १८५ बच्चे और ७ बच्चियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । शारीरिक परीक्षण के बाद मात्र ४९ बच्चे और ७ बच्चियां लिखित परीक्षा मैं सम्मिलित हुए हैंl

इस अवसर पर ९२ यूपी एनसीसी बी.एन गाजीपुर कमान अधिकारी कर्नल ओ॰पी राय ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से इस इंटर कॉलेज द्वारा फौज में भर्ती होकर जनपद गाजीपुर का नाम काफी रोशन किया है l लेकिन मैं बताना चाहता हूं की एनसीसी के माध्यम से फौज में नौकरी पाने का एक जरिया नहीं है ।इसके माध्यम से समाज में जीने का अच्छा तरीका,अपने अंदर देश प्रेम ,सामाजिक प्रेम की भावनाओं के साथ अपने अंदर काफी बदलाव आता है! एनसीसी छात्र देश का एक अच्छा नागरिक बन जाता है । इसलिए मैं अपने क्षेत्र के तमाम बच्चे और बच्चियों से इसके प्रति रुझान लाने की जरूरत है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक को भी जागरूक होने की जरूरत है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सूबेदार बाल बहादुर थापा ,नायक सूबेदार तासी सपालेगंज ,बीएचएम धर्म देव सिंह ,हवलदार शाहनवाज हुसैन ,हवलदार निर्भय सिंह ,हवलदार योगेंद्र सिंह एवं लेखा अधिकारी दीनदयाल भारद्वाज एवं क्षेत्र प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य प्रताप यादव,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान विक्रमा यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे । क्षेत्र के लोगों का अधिकारियों का एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?