आवासविहीनो को आवास दो ,राशन की लूट करने वाले कोटेदारो को जेल भेजों-: रामप्यारे

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 29, 2020
385


By : खान अहमद जावेद 

गाज़ीपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ,भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने राशन की लूट करने वाले कोटेदारों को जेल भेजो , आवास शौचालय निर्माण मे गड़बडी की जाॅच कराओ ,गाॅव समाज बंजर की जमीनों को दबंगो के अवैध कब्जे से खाली करो,विजली बिल की मनमानी और बढा़ हुआ बिल भेजकर वसूली बंद करो आदि सवालों को लेकर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सादात ब्लाक के भरतपुर दलित बस्ती में धरना दिया अंत मे प्रशानिक अधिकारी को पत्रक सौपा ।

धरना को सम्बोधित करते भरतपुर के माले ब्रांच सचिव सुरेश कुशवाहा ने कहा कि भरतपुर मे भारी सख्या मे दलित गरीब जो रिहायशी झोपडी़ मे गुजारा कर रहे है झोपडी केअलावा घूर तक रखने की जगह नही है गाॅव समाज बंजर परती की जमीनों पर भू-माफिया ताकतों का अवैध कब्जा है अवैध कब्जे से उक्त जमीनें खाली कराकर दलितो गरीबो मे आवासीय पट्टा कर आवास सूची मे नाम दर्ज कर आवास देने की माॅग उठाई कोटेदार गरीबो राशन चना देने के बजाय कटौती कर लूट रहे है राशनकार्ड और यूनिट की कटौती की जा रही है उन्होने गरीबो के बच्चे अब नही पड़ पायेगे आनलाइन शिक्षा के नाम पर गरीबो को बंचित कर रहे उन्होने गाॅव मे घर - घर सर्वे कराकर आवास शौचालय देने की माॅग उठाई तथा हींगनपुर मे प्रधान तो आवास के पात्र व्यकियों से आवास देने के नाम पर 5-5 हजार रूपया खुलेआम माॅग रहा है।

भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि जिले मे अपराध और अपराधियो की समान्तर सरकार चल रही है पुलिस है गैरकानूनी तरीके अपनी जेब भरने में ब्यस्त है इसलिए प्रदेश मे हत्या लूट गैगरेप की बढ़ रही है दलितो गरीबो के ऊपर बढ़ रही आपराधिक घटनाए पूर्ववती सरकारो के सारे रिकार्ड तोड़ रही है उन्होने युवाओ प्रवासी समेत सभी तरह के मजदूरो सम्मान जनक रोजगार देने नही तो दस हजार रूपये लाकडाउन गुजारा भत्ता हर महीने देने के साथ प्रति यूनिट 15 किलो राशन चीनी दाल तेल मशाला मुफ्त मे देने की माॅग उठाई।

धरना को गुलाब सिहं ,लालबहादुर बागी, संजय राम,मुन्ना रामजन्म ,श्रीकांत राम ,अजित राम , जहीर ,,रामबृक्ष मौर्य ,उजागीर राम ,जमुनागोड़ ,सुभाष राम,ने सम्बोधित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?