मनरेगा के तहत सौ दिन का काम क्यो? योगी जबाब दो

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2020
302

मलिकपुरा मुसहर बस्ती में धरना -प्रदर्शन सम्पन्न 


By : खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : अखिल भारतीय खेत व मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनरेगा में सौ दिन का काम क्यो नही वीडीओ जबाब दो,मनरेगा मजदूरी का भुगतान करो,आवासविहीन झोपडी लगाकर आबाद सभी गरीबो को आवास दो ,मुसहर बस्ती में आने-जाने की व्यवस्था करो आदि सवालों को लेकर मलिकपुरा मुसहर बस्ती मे धरना दिया अंत मे एडीओ पंचायत मनिहारी ने धरना स्थल पर पत्रक लिया !

धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा योगी मोदी की सरकार गरीबों को सौ दिन का भी गाॅवों काम नहीं दे पा रही है काम न मिलने के चलते नून रोटी खाकर पेट भरने को मजबूर है उन्होने कहा कि अगर मोदी-योगी की सरकार सौ दिन का भी काम दिया होता तो गरीब के घर में बीस हजार रूपये गरीब के घर जाता लेकिन फाकाकसी करने को नही मजबूर होते उन्होने प्रवासी समेत सभी तरह के श्रमिको को गाॅवो मे दो सौ दिन काम तथा पाॅच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने की तथा एक यूनिट पर ५ किलों नही १५ किलो राशन देने की दाल चीनी ,तेल मशाला मुफ्त मे देने की माॅग उठाई ।


लालबहादुर बागी ने कहा कि आजादी ७० बाद भी वनबासी समाज बदहाली की मार झेल रहा है कुटुम्ब रजिस्टर मे नाम दर्ज नही है जलावन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है आने जाने तक के लिए रास्ता तक नही है वोट देने तक के अधिकार से वंचित है पहाड़पुर खुर्द पलिवार ,,मनिहारी ,मोहब्बत अंगुरपुर इसके उदाहरण है आवास शौचालय से वंचित है अगर उक्त माॅगे समय रहते नही पूरा की गई तो लडाई तेज होगी धरना को गुलाब सिंह ,उजागीर राम ,रामजन्म , मुन्ना वनबासी ,रामबृक्ष मौर्य , कल्लनशाह सरस्वती देवी , ने सम्बोधित किया अध्यक्षता -अंगद विश्वकर्मा ,संचालन -रामनगीना वनबासी ने कीl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?