राज्यसभा में फिर जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई

By: Izhar
Oct 27, 2020
237

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से आठ प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी ने स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें नीरज शेखर का भी नाम है। नीरज के नाम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए उनके समर्थक अपनी खुशी साझा कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो नीरज शेखर की राजनीतिक पारी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली नहीं रही। उन्होंने २००७ में समाजवादी पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद खाली हुई बलिया सीट से ही लोकसभा उपचुनाव लड़े और जीत हासिल की।

इसके बाद २२०९ में हुए लोकसभा आम चुनाव में भी दोबारा उच्च सदन में पहुंचे। लेकिन, लोकसभा २०१४ में हुए चुनाव में आंधी की तरह बही मोदी लहर का शिकार वह भी हो गए और भाजपा के भरत सिंह से चुनाव हार गए। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनके कद को गिरने नहीं दिया और उसे बरकरार रखते हुए राज्यसभा में भेजा । बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की १० सीटें २५ नवंबर को खाली हो रही हैं. बीजेपी ने सूची में नीरज शेखर, हरदीप सिंह पुरी, बृजलाल, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे और सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?