To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
आवास के नाम पर सिर्फ दिवार खडा़कर 60 लाभार्थियो का पूरा करोडो़ रूपया लूटने वाले भेजा जाये जेल गुलाब सिंह
By : खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश : जनपद गाजीपुर अंतर्गत विकासखंड खनियां के बभनौली मुसहर बस्ती मे धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गयाl
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आवास शौचालय मद के लूट की जाॅच कराओ ,मुसहरो के आवास का करोडो़ रूपया लेकर सिर्फ दिवार बनाकर छोड़ देने वाले ग्राम प्रधान पर सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज करो वीडीओ हटाओ जखनियां बचाओ आदि सवालों को लेकर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र जखनियां ब्लाक के बभनौली मुसहर बस्ती मे धरना दिया अंत मे सप्लाई इंस्पेक्टर जखनियां को 8सुत्रीय ज्ञापन सौपा
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त यू०पी० का नारा देकर आई योगी मोदी सरकार मे जखनियां ब्लाक के बिजहरा,बभनौली,केशरूआ मुसहर बस्ती के करीब 80 लाभार्थियों का आवास का पूरा किश्त का करोडो़ रूपया लेकर ब्लाक के अधिकारी और गाॅव प्रधान केवल चारो तरफ से दिवार बनाकर बिना छत ढाले खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया है जखनियां के वीडिओ समेत ग्राम प्रधान शेयर बाजार और किश्त प र पैसा बाॅटकर दो का चार कर रहे है भाकपा (माले) इस प्रकरण की उच्चस्तरीय टीम गठित कर जाॅच कराने दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने इस लूट के लिए , जबाबदेह वीडीओ को तत्काल हटाने आधा अधूरा बने आवास का तुरन्त छत बनवाने की माॅग उठाई तथा चेतावनी दी अगर प्रशासन माॅगों को अबिलम्ब नही पूरा करता है तो आन्दोलन को तेज करते हुए उसी गाॅव एक सप्ताह बाद भूख हड़ताल शुरू होगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही डी एम ,सीडीओ की होगी।
अ॰ भा॰ किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाबसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबो को लालकार्ड पर ३५ किलो राशन देने चीनी व चना देने के बजाय राशन मे तीन किलो चना मे चीनी मे कटौती कर गरीबों के पेट का निवाला छिन रहे कोटेदार का लाइसेंस रदद करने की माॅग के साथ आवासविहीन भूमिहीनो को गाॅव समाज बंजर की जमीने दबंगो के अवैध कब्जे से खाली कराकर गाॅव गाॅव मे घर -घर जाॅच कराकर जमीन समेत आवास देने की माॅग उठाई
धरना को अ भा खेग्रामस के नेता लालबहादुर बागी ,उजागीर राम ,मुन्ना वनबासी,रामजन्म ,कल्लनशाह ,भानू वनबासी ,त्रिलोकी कुशवाहाने सम्बोघित किया अध्यक्षता -नगीना वनबासी ,संचालन - लालबहादुर बागी द्वारा किया गयाl
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers