To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरवा बनकटवा में बीते 2 मार्च को दलित किशोरी के साथ हुए बलात्कार में पुलिस की उदासीनता पूरी तरह उजागिर हो रही है न तो मुल्जिम के घर दबिश दी जा रही है और न ही तलाश किया जा रहा है। दो मार्च को हुए बलात्कार की प्रथम सूचना 13 मार्च को नौतनवां थाने में किशोरी के पिता जनार्दन के द्वारा दिया गया है पीड़ित परिवार दौड़ दौड़ के थक गया उसे कानून से न्याय मिलने की उसकी उम्मीद टूटती नजर आ रही है पुलिस है कि रसूख के चलते मुल्जिम पर हाथ डालने से कतरा रही है । पीड़ित किशोरी के पिता ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नही मिला और मुल्जिम की गिरफ्तारी नही हुई तो वह तहसील में मंगलवार से आमरण अनशन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी न्याय के लिए यदि मुझे प्राण भी देने पड़े तो भी पीछे नही हटूंगा न्याय दिलाकर रहूंगा । इस सम्बन्ध में एस ओ नौतनवा का कहना है कि मुल्जिम घर से भगा हुआ है इस लिए कुर्की की करवाई की जा रही है ।ऐसे में जब मुल्जिम के नाम से कोई संम्पति नही है तो पुलिस अपना पल्ला झाड़ने के लिए यह ताना बाना बुन रही है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers