रेल राज्य मंत्री थे सवार, फिर भी विलम्ब से पहुची ट्रेन

By: Khabre Aaj Bhi
May 24, 2018
368

गाजीपुर। ट्रेन की लेटलतीफी पर लोग उस वक्त चुटकियां लेते नजर आए जब रेल राज्य मंत्री को लेकर आ रही ट्रेन भी आधे घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंची। मामला गाजीपुर के जमानिया रेलवे स्टेशन का है जहां पर रेल राज्य मंत्री को लेकर आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग आधे घंटे विलंब से पहुंची। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे जमानिया स्टेशन पर विशेष सैलून 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस से पहुंचे। मनोज सिन्हा के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार भव्य स्वागत किया। उसके बाद श्री सिन्हा डाकबंगला चले गए।वहां से दिलदारनगर के लिए रवाना हुए। श्री सिन्हा के मगध एक्सप्रेस में होने के बाउजूद भी ट्रेन 26 मिनट विलंब से जमानिया स्टेशन पहुची। वही यात्रिओ का कहना था कि जब मंत्री जी ट्रेन में है तो 30 मिनट विलंब से आयी वैसे तो 5 से 6 घंटे विलम्ब से मगध एक्सप्रेस आती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?