मल्हनी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मनोज सिंह व कांग्रेस के राकेश मिश्र समेत सात ने भरा पर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2020
238


by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मिश्र मंगला सहित सात लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 12 लोग नामांकन कर चुके हैं। वहीं नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। इसमें निर्दलीय धनंजय सिंह, कला सिंह, राजेंद्र सिंह, राज कुमार मिश्र, सादेश यादव, सरफराज अहमद, रवि प्रकाश सिंह सोनकर, अभय समाज पार्टी के राम नरेश निषाद, राष्ट्रीय अपना दल के जयसिंह यादव शामिल रहे। अब तक कुल 35 लोग नामांकन पत्र की खरीद कर चुके हैं। शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

नामांकन करने जाते समय भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह के साथ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, विधायक रमेश मिश्र, सुधाकर उपाध्याय, दिलीप राय बलवानी आदि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भाजपा समर्थकों की काफी तादाद जुटी रही। उधर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मिश्र मंगला के समर्थन में राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खांडे, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक ललितेश त्रिपाठी, मकसूद खान, शैलेंद्र किशोर पांडेय, जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, नगर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, सुरेश मिश्र व राजेंद्र दुबे राजन समेत आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भारतीय समता समाज पार्टी के विजय कुमार, सुहेलदेव भासपा से श्याम बहादुर, बहुजन मुक्ति पार्टी से मुंशीलाल,निर्दलीय डा.शालिनी सहाय व पुष्पा यादव ने नामांकन किया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों, उनके प्रस्तावकों आदि के स्वास्थ्य की जांच के बाद नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया गया। नामांकन प्रक्रिया के चलते कलेक्ट्रेट परिसर व इसके आस-पास सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था दिखी। कलेक्ट्रेट परिसर के काफी पहले ही बैरियर लगाकर प्रत्याशियों व उनके वाहनों के काफिले को पुलिस द्वारा रोक दिया गया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?