जनता परेशान गांव के सेक्रेटरी मस्त

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2020
301

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर शहीदों की धरती मोहम्मदाबाद विकासखंड अंतर्गत गांव सभा तमलपुरा एवं गांव सभा मुरकी खुर्द कि सचिव महिमा तिवारी का विगत माह १९ सितंबर २०२० को गाजीपुर विकास भवन से अपने आपको अटैच करा कर, अपना कार्यभार बिना किसी दूसरे को दिए हुए lमोहम्मदाबाद विकासखंड से कार्यमुक्त भी करा लियाl हैl इधर दोनों ग्राम सभा के विकास कर कितने प्रभावित होंगे और इन्होंने कितना विकास कराया है ?जांच का विषय है !लेकिन गांव सभा की आम गरीब जनता जरूर परेशान हैl काफी संख्या में बच्चे स्कॉलरशिप का फॉर्म नहीं भर पाए हैंl क्योंकि उनका जन्म प्रणाम पत्र सचिव द्वारा नहीं बनाने के कारण ,आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पायाl इस समय आधार कार्ड संशोधन हो रहा है lऔर आधार कार्ड में ९५ प्रतिशत प्रथम बार गांव सभा में आधार कार्ड बनाते समय जन्म तिथि १ जनवरी लिख दिया गया हैl जिसके कारण स्कॉलरशिप का फॉर्म और प्रतियोगिता परीक्षा का फार्म भरने में आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण फार्म भरा नहीं पाया है l

इस संबंध में ग्राम सभा तमलपुरा के प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय ने विकास खंड अधिकारी को पत्रक देकर अपने ग्राम सभा को किसी दूसरे सचिव से अटैच कराने का प्रार्थना पत्र दे चुके हैंl विकास खंड अधिकारी मोहम्मदाबाद एवं डीपीआरओ गाजीपुर से जब संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई हो रही हैl जबकि तत्काल प्रभाव से सचिव तमलपुरा एवं मुरकी खुर्द के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत हैl 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?