आर्मी के जर्नल रिजर्व इंजीनियरींग पद पर तैनात जवान का दिल का दौरा पड़ने से निधन,पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

By: Izhar
Oct 14, 2020
672

जवानों द्वारा "गार्ड ऑफ ऑनर"देकर सभी ने दिया नम आखों से अंतिम बिदाई


 उसिया : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के जवान नन्दलाल राम पुत्र शंकर राम ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई जवान की पोस्टिंग राजस्थान के यूनीट बाडमेर जैसलमेर मे ९५ आरसीसी बटालियन आर्मी के जर्नल रिजर्व इंजीनियरींग के सीनियर हवलदार के पद पर तैनात थे । 


आपको बताते चलें ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वहां पर मौजूद उनके सहयोगियों ने उनको जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय मे  भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान कि मृत्युहो गयी। मृत्यु की खबर सुनते ही उनके परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम छा गया । जहाँ आज  सरकार जात पात  पर बात करती वहीं आज जवान कि मृत्यु पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिला जवान के पार्थिव शरीर बीती रात उनके पैतृक गांव उसिया पहुंचते ही सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गये।


जवान के पार्थिव शरीर को सुबह ८ बजे सर्व सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को जवानों द्वारा गार्ड  ऑफ ऑनर देकर अंतिम बिदाई दि गयी दिलदारनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडे उप निरीक्षक पवन कुमार मय हमराहीयो के साथ मौजूद रहे थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडे ने जवान के पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर नंम आखों से अंतिम बिदाई कि। तथा अन्य मौजूद लोगों मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि युसूफ खान,बसपा युवा नेता परवेज खान,शरफूदिन खान, हिसामुद्दीन ख़ान,शम्स तबरेज खान,दस्तगीर खान,मास्टर इब्राहिम खान फखरे आलम खान,दस्तगीर खान,विष्णु धनीराम,जवाहर राम,सुखराज,श्री किसुन,जोखन आदि लोग मौजूद रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?