उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बने -: एमएसपी अधिकार दिवस ,धरना - प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 14, 2020
229


By.खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर  अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देश ब्यापी आह्वान पर गाजीपुर सरजू पान्डेय पार्क में धरना देकर एमएसपी अधिकार दिवस के रूप मे मनाया गया l

धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सदस्य के नेताओ ने कहा कि देश के किसानों के सभी कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नही हैl मोदी सरकार द्वारा गठित शांताकुमार कमेटी के अनुसार मात्र 6प्रतिशत किसानों को ही फायदा मिलता है lमोदी सरकार द्वारा लाए गये तीन कृषि बिल अब एमएसपी पर खरीद के रास्ते को बंद कर देगाl इसलिए हम माॅग करते है कि मोदी सरकार सभी कृषि उपजों की स्वामीनाथन आयोग की सिफारिस के अनुसार सी-2 + जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करे तधा केन्द्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर फसलों की खरीद को आपराधिक कृत्य घोषित को कानून बनायेl उन्होने कहा कि लाकडाउन और खेती किसानी के संकट से जुझ रहे किसानो को विशेष आर्थिक पैकेज देकर बढा़ हुआ । 

विजली बिल माफ करने के बजाय किसान विरोधी मोदी सरकार खेती किसानी को कारपोरेट घरानो के हाथों औने पौने दाम पर नीलाम कर रही हैl वही तीन कृषि बिल लाकर किसानों को बेमौत मारने आत्महत्या की ढ़केलने का काम किया है । उन्होने लोकतांत्रिक जनांदोलनो के दौरान गाजीपुर से लेकर देश भर के किसानों के उपर लादे गये। फर्जी व मनगढ़त मुकदमे वापस लेने ,बटाईदार समेत सभी किसानो नीजी व सरकारी कर्ज माफ करने ,बाढ़ बिन बरसात ओलाबृस्टि आवारा पशुओ से किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने ,तथा साठ वर्ष से ऊपर के किसानों को दस हजार रूपया किसान पेशन देने , किसानों समेत सभी गरीबों मजदूरों के बिजली बिल माफ करने ,तथा खेती के कारपोरेटिकरण ,सार्वजनिक क्षेत्र के नीजीकरण पर रोक लगाने की माॅग उठाई। 

धरना को ,अ भा किसान महासभा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह मोतीप्रधान ,रामप्रवेश कुशवाहा ,प्रमोद कुशवाहा ,पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ,जनार्दन राम ,आजाद यादव ,नसीरूदीन ,सीपीआई जिला सचिव अमेरिका यादव ,भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारेराम, भूमि बचाओ मोर्चा अमरनाथ यादव, पप्पू चौधरी रमेश यादव स्वराज इंडिया ने सम्बोधित किया । इस धरना की अध्यक्षता जनार्दन राम तथा संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?