चाईनीज सेबो की विक्री जोरों पर, जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में

By: Khabre Aaj Bhi
May 24, 2018
392

महराजगंज आनंदनगर,धानी,रानीपुर,भैया,फरेंदा,महदेवा, समेत अन्य जगहो पर चाईनीज सेवो की होने का मामला प्रकाश मे आया है वहीं जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं जबकि इन कस्बो से जिम्मेदार अधिकारी रात,दिन गुजरते हैं लेकिन कोई आज तक मुड कर देखा नहीं जबकि इनके यहां भी इन सेवो की खरीददारी होती हैं।महज 150 रुपये किलो चाईनीज सेव हर दुकानों पर खुले आम विक रहे हैं।खरीददारों को यह सेव काश्मीरी लगते हो भले काश्मीर के न हो खाने में इनका स्वाद भले ही बेकार हो।उक्त नगरो व छोटे बडे हाट ,बाजारों में इनकी विक्री व सप्लाई तेजी से हो रही है वहीं बढती डिमांड को देखते हुए इससे जुडे जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।यह बात सर्वविदित है कि चीन भारत के व्यापार को व अर्थव्यवस्था को खोखला करने के लिए तटस्थ हैं।मोबाइल, दवा,जीवन मे प्रयोग होने वाले हर बस्तुओं को तैयार कर हर छोटेबडे बाजारों मे बेरोकटोक उतार दिया है।ग्राहको के माँग पर इसकी विक्री बढ गयी हैं और तस्कर मलाई काट रहे हैंऔर लोगे के सेहत के खिलवाड़ कर रहे हैं।वहीं भारतीय राजस्व का बडे बेपैमाने पर नुकसान कर रहे हैं।लोग आज दवा से पके आम कटहल,केला व विभिन्न प्रकार की सब्जियां खा खाकर गँभीर विमारियों के शिकार हो रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?