पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमुद्दीनपुर पर ड्रेस किया वितरित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 10, 2020
369

By,khanAhmadJawaid

गाजीपुर : बाराचवर ब्लाक अनतर्गत ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमुद्दीनपुर पर ड्रेस वितरित किए गये । परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए सरकार क्रितसंकल्प है।इसके लिए कोऱोना काल मे भी पढाई को जारी रखने के लिए जहा आनलाईन कक्षा चलाए जा रहे है छात्रों को लाकडाउन कि अवधि के लिए राशन तथा उनके अभिभावकों के खाते मे कनवर्जन काष्ट उपलब्ध कराया गया है

इसी क्रम मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमुद्दीनपुर पर एस एम सी अध्यक्ष रईशा बानो ने 193 बच्चो को डेस वितरित किया डेस पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और अभिभावक अध्यक्ष और सचिव को दुवाएँ देते देखे गये इस मैके पर प्रधानाचार्य अब्दुल सलाम , गिरजा प्रसाद, सुनिल कुमार कष्यप ,अमरनाथ, घनश्याम ,बीरबल एव विद्यालय के समस्त अध्यापक अभिभावक एव एस एम सी सदस्य उपस्थिति रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?