रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दिलदारनगर और जमानिया कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2018
401

गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिनहा 24 मई को सुबह 08ः30 निर्माण/सिचाई विभाग निरीक्षण भवन जमानियां में आ रहे है। दोपहर 12ः00 बजे न्यू हाल टाउन एरिया दिलदारनगर मे पार्टी मिटिंग में भाग लेंगे । तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे जमानियां में पार्टी मिटिंग एंव अपने निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?