शहीदी गांव शेरपुर में में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2020
271

By : खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर अंतर्गत तहसील मोहम्मदाबाद का प्रसिद्ध शहीदी गांव शेरपुर खुर्द में जय माँ काली सेवा समिति की ओर से आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर रात सम्पन्न हुआ।

फाइनल मैच सुखडेहरा व इनरवा के बीच मे खेला गया। इसमे सुखडेहरा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15-9 बढ़त बनाकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

इसमे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबला सुखडेहरा व लौवाडीह के बीच खेला गया। जिसमे सुखडेहरा की टीम ने जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश की। वही दूसरा सेमीफाइनल इनरवा व तिवारीपुर की टीमो के बीच खेला गया।इसमे इनरवा की टीम जीत दर्ज की।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि समाजसेवी जयानंद राय मोनू ने फीता काटकर किया।समाजेसवी राय ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेलभावना को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता में प्रदर्शन करना चाहिए।जीत व हार को सोचकर नही।मुख्य अतिथि जयानंद राय मोनू ने विजेता टीम को नगद इक्यावन सौ रुपया व शील्ड प्रदान किया। उप विजेता टीम को नगद पच्चीस सौ रुपया व शील्ड दिया।

प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चू ने कहा कि कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा है। ऐसी प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए।जिससे युवाओ को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके।

रेफरी की भूमिका में मुन्ना उपाध्याय व अतुल राय एवं शशिधर राय रहे।स्कोरर की भूमिका सुमित राय व इमरान खां ने निभायी।इस मौके पर डॉ0 ओमप्रकाश राय ,मिथलेश राय,

आशीष राय,शिक्षक विक्की राय, बागीश राय, केतन राय, आलोक राय,अनुज यादव,संजय कनौजिया,विवेक राय, सन्दीप राय, चन्दन राय,जीउत चौधरी,बंटी राय, निक्की राय आदि रहे।

संचालन राहुल राय व सद्दाम खां व आंगतुकों के प्रति आभार अभिषेक राय ने ज्ञापित कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?