To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.खान अहमद जावेद
उत्तर भारत: जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध तहसील जमानिया में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मदनचंद मुसहर के हत्यारे गिरफ्तार क्यों एस पी जबाब दों ,कोतवाल सीओ हटाओ जमानियां बचाओ ,गांवों मे गरीबों को सौ दिन का काम क्यों नही राशन न देने वाले कोटेदारों का लाइसेंस रदद क्यों नही एस डी एम जमानियां जबाब दो,आदि सवालों को लेकर जमानियां रामलीला मैदान मे धरना दिया l
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने प्रदेश मे कानून का राज नही बल्कि अपराधी माफियां ताकतों की समन्नातर सरकार चल रही है इस लिए हाथरस से लेकर गाजीपुर तक दलितों गरीबों पर हिसा हमले और दलित महिलाओ के साथ गैगरेप दलितों की हत्या आमबात हो गई है धुस्का के मदनचंद मुसहर के हत्यारे पुलिस की मिलीभगत से घूम रहे है उन्होने कहा कि धुस्का मे मदनचंद के हत्यारे गिरफ्तार क्यों नही गाजीपुर एस पी को जबाब देना होगा उन्होने तियरी मे दलितों की निर्मम तरीके से पिटाई करने को बचा रही है दलित परिवार दहशत के चलते गाॅव छोड़कर दूसरी जगह सालों से रहने को विवश है जमानियां मे ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए जबाबदेह सीओ कोतवाल जमानियां को हटाने की माॅग उठाई वही 15 सितम्बर को मदन मुसहर की लाश कोतवाली आई पीडि़त परिवार की महिलाओ को गंदी- गंदी गाली देने जातिसूचक गाली देने वाले थाने के एस आई मंशाराम गुप्ता पर दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की माॅग उठाई वही हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने दोषियो को कडी़ से कडी़ सजा देने की माॅग उठाई
उन्होने कहा कि सरायमुरादअली का कोटेदार राशन देने के बजाय भगा दे रहा है lतथा राशनकार्ड निरस्त कराने की धमकी दे रहा है राशन समेत चना की कटौती करने वाले अन्य कोटेदारों का लाइसेस रदद करने की माॅग उठाई
उन्होने गरीबों को गाॅवों मे काम नही मिल रहा है गरीबो के सामने फांकाकसी हो रही है उन्होने गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने पांच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने ,नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की माॅग उठाई साथ हर महीने गरीबों को प्रति युनिट 15 किलो राशन दाल चीनी मुफ्त मे देने की तथा जीविका चलाने के लिए दस हजार रूपया लाकॅडाउन भत्ता देने की माॅग उठाई साथ ही पचोखर ,बरूइन बडेसर ,कसेरा आदि गाॅवों मे गरीबों ने बीस - बीस दिन काम किया है चार महीने से मजदूरी रोकने वाले ब्लाक के अधिकारियों को दंडित करने मजदूरी दिलाने की माॅग उठाई
धरना को योगेन्द्र भारती ,राजेश वनबासी ,सत्येन्द्र कुमार ,बुच्चीलाल ,जगवली राजभर , रामप्रवेश कुशवाहा ,लालजी वनबासी ,ने सम्बोधित किया अध्यक्षता-जमुना वनबासी संचालन -विजयी वनबासी ने की l
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers