To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By.khanAhmadJawaid
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर : जिस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान के मुख्यमंत्री तक जंगलराज का दुहाई देकर सत्ता में आए हैं lउल्टा अब उनके राज में जंगलराज बनता हुआ दिखाई दे रहा हैl उत्तर प्रदेश मैं लगातार दलित एवं दलित महिलाओं पर हो रहे जुल्म और अत्याचार की घोर निंदा करते हुए मोहम्मदाबाद शहरी धरती के लोगों ने सीबीआई जांच करके इस अमानवीय कृत करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है l
इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधन करते हुए मोहम्मदाबाद के उप जिलाधिकारी महोदय को महिलाओं के एक समूह ने मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए सीबीआई जांच के साथ-साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की हैl
इस अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव केसरी ने पत्रकारों से कहा कि विगत कुछ दिनों से दलित एवं मुस्लिम परिवारों पर जिस तरह से अत्याचार सरकार एवं सरकार के लोगों द्वारा किया जा रहा है 70 साल की आजादी में कभी ऐसा नहीं हुआ था lउन्होंने यह भी कहा किसी भी जांच में ऐसे दलित का होना जरूरी है l जो गुलाम ना होl गुलाम दलित से ही समाज को अधिक नुकसान पहुंच रहा हैl
युवा सामाजिक कार्यकरती सारा जावेद ने कहा तत्काल न्यायिक प्रक्रिया शुरू करके 2 माह के अंदर जब तक फांसी देने की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जाएगी देश से ऐसी घटनाएं खत्म नहीं होगी l
दीपमाला ने कहां के दलित समाज की बेटियों पर जुल्म की आखिरी सीमा अब खत्म हो चुकी हैl इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपमाला ,श्रीमती दमयंती, उषा यादव ,सारा जावेद ,नेहा खानम ,कपिल देव केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब राम मनीष कुमार, जय प्रकाश प्रजापति जितेंद्र कुमार ,संजय कुमार राज कपूर रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers