जमानिया ब्लॉक के प्रधान ने सरकारी धन का जमकर किया लूटपाट

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 30, 2020
224


ग़ाज़ीपुर : जनपद के जमानिया ब्लॉक के महली ग्राम के प्रधान उमेश यादव उर्फ बबलू यादव ने सरकारी धन का जमकर लूट पाट किया है।ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय, नाली खड़ंजा व परिषदीय विद्यालय के कायकल्प योजनाओं में  लाखों .के सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया।ग्रामीणों का कहना है कि पोखरा के सुंदरी करण के नाम पर भी कई लाख अधिकारियों के मिलीभगत से भ्र्ष्टाचार में चार चांद लगा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर कई बार जाँच कराने का तिथी मिला लेकिन प्रधान के अधिकारियों के साथ मिलीभगत के कारण अभी तक कोई जाँच नही हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा नाली खड़ंजे व शौचालय में ३ नम्बर का  इट प्रयोग में किया जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी जिला पंचायत अधिकारी व जिला अधिकारी इस भ्र्ष्टाचारी प्रधान के १० वर्षों की लूटपाट की जाँच करें और कड़ी कार्यवाही करें।शिकायत करने वालों में रामप्रवेश गुप्ता,भूत पूर्व सैनिक राजन सिंह ने बताया कि सूचना मांगने पर मिलता नही है सब मिले हुए है,सावित्री देवी, श्यामसुन्दरी और युवा वर्ग भी प्रधान के कार्यप्रणाली से खुश नही हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?