भारतीय लोकतंत्र और संसदीय पंरपरा का हो रहा है कत्ल : सत्यम राय संघर्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2020
745


By.जावेद बिन अली 

 प्रयागराज : लगता है पूरे भारत से विपक्ष खत्म हो चुका है lया उनको कोई डरा रहा है lयही वजह है कि जब कोई बिल सांसद और राज्यसभा में पेश होता है तो विपक्ष की तमाम पार्टियां सदन छोड़ कर चली जाती हैl यह परंपरा विपक्ष को खत्म कर रहा है lलेकिन आज भी कुछ सामाजिक संस्थाएं और छोटी पार्टियां केंद्र सरकार को खुलेआम मंच से चुनौती दे रही हैंl lसरकार को इन चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिएl सरकार अगर हिटलर बंद कर काम करेगी तू जिस तरह से हिटलर का समाप्ति हुआ l उसी तरह इस सरकार की भी समाप्ति होगी l

"किसानों के सामूहिक नरसंहार करने सरीखे कोशिश का उदाहरण हैl कृषि सुधार अधिनियम  2020 इसकानून में पूंजीपतियों को यह मौका मिल गया है कि वह देश के किसानों को लूट सकें और उन्हें उन्हीं के खेत में मजदूर बनने पर मजबूर कर सकें।"उक्त बातें आप नेता व पार्टी प्रवक्ता श्री सत्यम राय संघर्ष ने कहीं है 

संघर्ष ने आगे कहा कि, " जिस तरह से देश के उच्च सदन में सांसदों का माइक बन्द करके और विरोध का प्रसारण रोककर इस कानून को पास करने की कोशिस हुई और विरोध करने पर मा० सांसद संजय सिंह जी को मार्शलों के सहारे बाहर करने की कोशिश हुई, यह सब कृत्य लोकतंत्र व संसदीय परंपरा के कत्ल के समान हैं। हम सब भारत सरकार को चेतावनी देते हैं कि सरकार इस कानून पर पुनर्विचार कर इसे तत्काल वापस ले अन्यथा नवजवान और किसान मिलकर संसद के इस कानून को सड़क पर पलटने का काम करेंगें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?