To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के निजी सुरक्षा गार्ड सर्वेश कुमार सिंह (45) की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद कातिल उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गए। घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के दफ्तर के सामने हुई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। सर्वेश पुत्र जगदंबा सिंह मूलरूप से जौनपुर जिले के अधनापुर थाना क्षेत्र स्थित जमालापुर गांव के निवासी थे। वह करीब डेढ़ साल पहले फौज से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू की सुरक्षा में तैनात हो गए थे। यहां गोविंदपुर स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पत्नी किरन, दो बेटी और एक बेटे के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक, शाम चार बजे वह ड्यूटी से लौटने के बाद बाइक लेकर घर से निकले थे। इसके बाद सिंचाई विभाग के दफ्तर के सामने अज्ञात युवकों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी। सिर और सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़े। हत्या की खबर मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे। घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के चार खोखे और शराब की खाली व आधी भरी बोतल मिली है। पुलिस तत्कालिक विवाद को कत्ल की वजह मान रही है। फिलहाल एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि मुहल्ले के एक युवक के बारे में पता चला है। उसकी तलाश में टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers