शहीद का शव, पहुचॉ पैतृक गांव मंत्री द्वय की मौजूदगी में भारी जनसमूह ने दी श्रद्धांजलि

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2018
378

गाजीपुर। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवान अर्जुन राजभर का पार्थिव शरीर आज गाजीपुर पहुंचा। पैतृक गांव बरई पारा में शहीद का शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये। लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मंत्री द्वय ओमप्रकाश राजभर, अनिल राजभर, विधायक त्रिवेणी राम, जिलाधिकारी के बालाजी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी शामिल रहे। गौरतलब है कि गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र के बरई पारा गांव के रहने वाले अर्जुन राजभर बीते रविवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। जिसके बाद से शहीद जवान के परिजनों समेत इनके गांव में गम का माहौल है। शहीद का शव पहुंचते ही लोग जुट गये और शहीद के पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शहीद की स्‍मृतियों को अपने जेहन में सहेजे लोग नम आंखों के साथ वीर जवान को अंतिम नमन करने पहुंचे। शोक के माहौल और नम आंखों के बावजूद लोगों के बीच गाजीपुर के वीर सपूत की कुर्बानी पर गर्व महसू कर रहे है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?