जनपद गाजीपुर के गांव सभा देवाईथा मैं 25 लाख 68000 का गबन का आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 14, 2020
321

by : जावेद बिन अली 

गाजीपुर :जनपद गाजीपुर के तहसील व विकासखंड जमानिया अंतर्गत ग्रामसभा देवाईथा निवासी चंद्रशेखर पांडे ,अतीक खान एवं हसनैन खान ने गांव में हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत २१४ शौचालय का वजूद नहीं होने की शिकायत जिला अधिकारी एवं मुख्यमंत्री से क्या है lअपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रधान द्वारा २५ लाख ६८ हजार रुपया विकासखंड के मिलीभगत से डकार लिया गया है lइस संबंध में जांच करने वाली टीम भी इस घोटाले में शामिल हो गई हैl

शिकायत करता का कहना है कि हम ने २१४ शौचालय नहीं बनने वाले स्थान एवं लाभार्थियों से मिलाना चाहते थे l लेकिन जांच करता टीम यह कहते हुए नहीं देखा ; दूसरी जगह जाना है lइस संबंध में ग्राम सभा के सेक्रेटरी से संपर्क स्थापित करने के लिए कई बार कोशिश मोबाइल से की गई लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठायाl 

शिकायतकर्ता ने अपनी विशेष भेंटवार्ता ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत के सपने को बर्बाद किया जा रहा है जिसकी उम्मीद नहीं थी l उच्च अधिकारियों को इस पर ध्यान देकर गबन का मुकदमा कायम करने की जरूरत है और गबन की गई धन को वापस लेने की जरूरत हैl तब लोगों में डर और खौफ पैदा होगाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?