दतेवांडा नक्सली हमले में गाजीपुर का सपूत हुआ शहीद

By: Izhar
May 21, 2018
342

ग़ाज़ीपुर। दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुये गाजीपुर के लाल अर्जुन राजभर के पैतृक गांव में शोक की लहर व्याप्त है।छत्तीसगढ़ सशस्र बल की 16वीं बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात अर्जुन राजभर 20मई को दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हो गये।जिसकी खबर उनके पैतृक गांव शादियाबाद के बरईपारा पहुंचते ही गांव में गम का माहौल बन गया। गाजीपुर के शादियाबाद क्षेत्र के बरईपारा गांव में रहने वाले बलिराम राजभर और रमावती की पांच पुत्रों में चौथे नंबर पर अर्जुन राजभर वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ सशस्र बल में बतौर आरक्षक नियुक्त हुये थे।इन दिनों अर्जुन दंतेवाड़ा में तैनात थे।जहां नक्सली हमले में वे शहीद हो गये।अर्जुन के सभी भाई मुंबई में फूलों का व्यवसाय करते हैं।जबकि पत्नी और तीन बच्चों के साथ अर्जुन छत्तीसगढ़ में रह रहे थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?