बुनकरों समेत सभी गरीबों के कर्ज माफ करों -: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मांले )

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2020
292


By: खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर :  भाकपा(माले) कार्यकर्ताओ ने प्रदेशब्यापी कार्यक्रम के तहत बुनकरों समेत सभी गरीबों मजदूरो के कर्ज माफ करों , बिजली बिल माफ करों बुनकर परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करों ,साडी़ व्यवसाय को पुन: चालू करो,खरीद फरोख की जबाबदेही सरकार ले गरीबों बुनकरों को भुखमरी ,रोजगार से वंचित महिलाओ मजदूरों को हर महीने दस हजार लांकडाउन भत्ता देने की गारंटी करो आदि सवालों को लेकर तुलसीसागर लंका कार्यालय पर धरना दिया जब कोई अधिकारी पत्रक लेने नही आया तो,मार्च निकालकर तहसीलदार सदर को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा । 

धरना को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस जिला सचिव राजेश वनबासी ने कहा कि बुनकर और बुनकरी उधोग गहरे संकट में है बढे़ बिजली बिल की समस्या ने उनकी तंगहाली को भुखमरी के कगार तक पहुॅचा दिया है ऐसे समय मे (माले) उनके संघर्षों व मागोंके प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए तत्काल पुरा करने की माॅग करती है उन्होने कहा कि तंगहाली की मार झेल रहे बुनकर परिवारो के घर बढा़ हुआ बिल भेजकर उनकी मुसिबत को और बढा़ दिया है लाकडाउन की मार ने उन्हे भुखमरी की ओर ढकेल दिया है उन्होने बुनकर परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने के साथ गरीबों समेत बुनकरों का बकाया बिजली बिल माफ कर बिलिंग की पुरानी प्रकिया बहाल करने साडी़ व्यवसाय को पुन: चालू कराने ,रोजगार से वंचित बुनकरों को लाॅकडाउन भत्ता देने की माॅग उठाई 

भाकपा(माले) जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि महामारी की स्थिति मे गरीबों के सामने काम न मिलने से आत्महत्या करने को मजबूर है ,बुनकर परिवारों के बच्चों को शिक्षा बंचित होना पड़ रहा है इसलिए महामारी मे सरकार उनके बच्चों की शिक्षा की गारंटी कर उन्हे सम्मानजनक जिन्दगी प्रदान करने की माॅग किया। 

उन्होने कहा कि इस महामारी मे हर तबका बेहद खराब स्थिति से गुजर रहा है उन्होने गाॅवो मे दो सौ दिन काम देने पाॅच सौ रोजाना मजदूरी देने की माॅग उठाई । 

धरना को बेचू वनबासी,जमुना गोड़,मंजू गोड़ ,योगेन्द्र भारती,तेजबहादुर , रामबृक्ष मौर्य ने सम्बोधित किया अध्यक्षता -रामदेव बिन्द ,संचालन अमरनाथ पासवान ने किया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?