उर्दू कवि और पत्रकार खुर्शीद दिलदारनगरी की मां को किया गया सुपुर्द ए खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2020
755


By: खान अहमद जावेद )

गाजीपुर: : जनपद का प्रसिद्ध मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दिलदारनगर कस्बा के प्रसिद्ध उर्दू कवि; कविता संग्रह "वजूदे तमन्ना "एवं पत्रकार खुर्शीद दिलदारनगरी की माता शम्ससुन निशा 94 वर्षीय का आज उनके पैतृक निवास दिलदारनगर बाजार पर हुआl आज दिनांक 3 सितंबर 2020 को बाद नमाज जोहार उनके पैतृक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया lइस अवसर पर काफी संख्या में ग्राम प्रधान , सामाजिक कार्यकर्ता , राजनीतिक लोग, पत्रकार , कवि एवं लेखक उपस्थित थेl जनाजे की नमाज भारत के प्रसिद्ध मौलाना अहमद हुसैनी ने पढ़ाई! पढ़ाने से पहले 2 मिनट में जनाजे की अहमियत पर रोशनी डाली! इस अवसर पर खुर्शीद दिलदार नगरी के भाई तोसिर्फ खान भी उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?