To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: जावेद बिन अली
जनपद गाजीपुर : हवाई जहाज के माध्यम से चीन मुल्क से चला हुआ कोरोनावायरस जब हवाई जहाज से चलकर पूरी दुनिया में पहुंच रहा थाl उस समय यहां कुछ लोगों ने कहा सुनामी लहर की तरह आने वाला हैl इसका प्रबंध होनी चाहिए l उस समय भारत सरकार के मंत्रियों ने कहने वाले व्यक्ति का मजाक उड़ाया और देश छोड़कर चले जाने का मशवरा दियाl
जब देश है फैल रहा था lउस समय मध्य प्रदेश में सरकार बनाई जा रही थी lऔर नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम चल रहा थाl सरकार बन जाने के बाद और ट्रंप का अभिनंदन होने के बाद 1 दिन का पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गयाl 4 घंटे की मोहलत दे कर पूरे देश को लॉक डाउन करके थाली और ताली बजाया गयाl गोदी मीडिया पर कोरोनावायरस का गोमूत्र इलाज बताया गयाl केंद्र सरकार ने 5 बार लॉकडाउन कियाl लॉकडाउन में क्या देश की हालत हुई ?सबसे अच्छा ट्रक ड्राइवर बता सकते हैं !!गाजीपुर के ढाबे पर रात में ट्रक ड्राइवर से मुलाकात हुई! उसकी जवानी पूरे देश की हालत जानिए! कैसे बिना दवा के लोग अच्छा भी हो रहे हैं ??
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers