बलिया में हुई पत्रकार की हत्या पर कांग्रेसियों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि

By: Izhar
Aug 25, 2020
396


प्रयागराज : आज दिनांक, 25/8/2020 को सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर पत्रकार रतन सिंह की बलिया  में हत्या हुई थी कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ,श्रीश चंद दुबे एवं डॉ पूनम सिंह पटेल ने  सयुक्त रूप से कहा आज उत्तर प्रदेश में जंगलराज बन गया है दिनदहाड़े हत्या लूट बलात्कार छिनैती आम बात हो गई अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं सरकार माफिया का सांठगांठ चल रहा है जब प्रदेश में कलम के सिपाही सुरक्षित नहीं है पुलिस प्रशासन भी सुरक्षित नहीं।   आज जनता राम भरोसे है सरकार से मांग करते हैं पत्रकार के परिवार को ५० लाख  एक सरकारी नौकरी दिया जाए और परिवार को इंसाफ मिले सके । 

उपस्थित  कांग्रेसी शहर कांग्रेस कमेटी श्रीश चंद्र दुबे ,इरशाद उल्ला,अनिल चौधरी, इरफान फारुकी ,सुष्मिता यादव,इशरत अली चांद ,अभिषेक पांडेय,अजीत पासी अजय पटेल सुशील पासी मोहम्मद कलीम मुस्ताक अहमद आदि लोग मौजूद थे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?